शिsव। शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो ची
। शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
छुरिया।- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-12 गैंदाटोला से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी किरण रविन्द्र वैष्णव जिला पंचायत सदस्य पद हेतु विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभा व डोर टू डोर जनसंपर्क कर फावड़ा बेलचा छाप पर मुहर लगाकर आशीर्वाद प्रदान करने की निवेदन कर रही है। जिसमें गांव गांव में आपार समर्थन किरण रविन्द्र वैष्णव को मिल रहा है। किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि जनता की सेवा मेरा प्रथम कर्तव्य है,और इसी संकल्प के साथ मैं जनसंपर्क और आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु आपके बीच आ रही हूँ। आप सभी से मिलकर क्षेत्र के विकास, जनकल्याण और उन्नति के लिए सुझाव एवं सहयोग प्राप्त करना मेरी प्राथमिकता रहेगी आपका सहयोग और समर्थन ही मेरी शक्ति है! आप सभी से मैं निवेदन करती हूं अधिक से अधिक फावड़ा बेलचा छाप पर मुहर लगाकर मुझे आशीर्वाद प्रदान करे मैं निश्चित रूप से आप सभी के सहयोग से क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए सदैव आपके साथ मिलकर काम करूंगी।राज्य की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में महतारी वंदन योजना, किसानों के हित में निर्णय लेते हुए 3100 रुपये में धान खरीदी, 2 वर्ष का बकाया धान बोनस, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 5 लाख तक ऋण, भूमिहीन परिवारों को सालाना 10 हजार रुपए सहायता और 18 लाख गरीब परिवारों के पक्का आवास के सपनों को साकार किया है। किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ पांच साल में चलने का काम किया है। निश्चित रूप से मैं जिला पंचायत क्षेत्र की मतदातागण मुझे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-12 से सेवा करने का अवसर प्रदान करते हैं तो विकास की गति ट्रिपलइंजन की रफ्तार से मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से क्षेत्र के विकास करूंगी।