शिव शर्मा संवाददाता अभिवादन एक्स्प्रेस
राजनंदगांव । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी जनपद पंचायत डोंगरगांव के अध्यक्ष टीकेश साहू की धर्मपत्नी नीलम साहु उगता सुरज छाप को क्षेत्र में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है वह लगातार क्षेत्र के गांव में पहुंच रहे हैं और लोग उनका गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार प्रचार प्रसार सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए और डीजे और बैनर पोस्टर के माध्यम से जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं गौरतलब है कि श्रीमती नीलम साहू के पति टिकेश साहू वर्तमान में जनपद पंचायत के अध्यक्ष हैं और इस नाते उन्हें क्षेत्र की जनता भलिभांति जानती है और यही वजह है कि पहली बार चुनाव लड़ रही है नए चेहरे होने की वजह से मतदाताओं में भारी उत्साह है उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता जनता अगर आशीर्वाद देगी तो क्षेत्र की चौमुखी विकास करने की रहेगी आने वाले 23 फरवरी को होने वाले मतदान के पूर्व सभी गांव में पहुंचना एक बड़ी चुनौती है लेकिन उन्होंने इस चुनौती को पार की और लगभग सभी गांव में जनता से रूबरू हो चुके हैं उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मतदाताओं का उन्हें जरूर आशीर्वाद मिलेगा