खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने अभियान

Blog

 

सनत कुमार बुधौलिया हरिश्चंद्र तिवारी लौना राजेंद्र पांचाल
उरई ।        खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अभिहित अधिकारी डाॅ0 जतिन कुमार सिंह के नेत्वृत में जनपद की तहसीलों में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने हेतु विभिन्न स्थानो पर छापामार कर निम्नलिखित कार्यवाही करते हुये दूध, दुग्ध पदार्थो एवं अन्य खाद्य पदार्थो के नमूनें संग्रहीत किये गये। गगन डेयरी मदनेपुर कुठौन्द के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध के 02 नमूनें। भोलेबाबा डेयरी कुठौन्द के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध के 02 नमूनें। राधे डेयरी मदनेपुर कुठौन्द के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना। माधौगढ़ स्थित माॅ जालौन देवी के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ धनिया पाउडर का नमूना संग्रहित किया गया। जालौन तहसील में स्थित विवेक अग्रवाल के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ रस्क का नमूना। जालौन रोड़ कुकरगाॅव से दूध फेरी लोकेन्द्र पाल पुत्र श्री फूल सिंह पाल से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना। जालौन रोड़ कुकरगाॅव से दूध फेरी भगवान सिंह पुत्र श्री दुर्गा प्रसाद से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना। जालौन चौराहा से दूध फेरी शफीक से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना। जालौन रोड़ कुकरगाॅव से दूध फेरी साहब सिंह पुत्र श्री बटई सिंह से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना। उरई नगर पालिका स्टेशन रोड़ स्थित दीपक टेªडर्स के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ डेयरी मिक्स व मैदा का नमूना। उरई नगर पालिका में सब्जी मण्डी स्थित सांई कन्फैक्शनरी से खाद्य पदार्थ कस्टड पाउडर का नमूना।उक्त नमूनों को जाॅच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्र्तगत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
टीम में डाॅ0 जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)- मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रेम कुमार त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार शंखवार, श्री कन्हैया लाल यादव, सुनील कुमार, महेश प्रसाद मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *