सनत कुमार बुधौलिया इंदल प्रसाद खटीक दीनदयाल साहू
रायपुर। रायपुर नगर निगम के लिए कांग्रेस महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने आज अपना नामांकन दाखिल कर अपनी उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी। उन्होंने काफी सादगीपूर्ण ढंग से अपने घर से पूजा अर्चना करने के पश्चात पति प्रमोद दुबे के साथ ई-बाइक की सवारी करते हुए नामांकन का पहला सेट दाखिल किया।
उसके बाद कांग्रेस भवन पहुंचे वहां वरिष्ठ नेताओं का आर्शिवाद लिया और कांग्रेसजनों से मेल मुलाकात के बाद कार्यकर्ताओं के साथ नियत समय पर पहुंचकर नामांकन का दूसरा सेट भी दाखिल किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित काफी बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।