सनत कुमार बुधौलिया इंदल प्रसाद खटीक दीनदयाल साहू
रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. चरण दास महंत द्वारा नगरीय निकाय चुनाव दौरान उनका एक बयान सुर्खियों में है। अंबिकापुर में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान डा. महंत ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ेगी । डाक्टर चरण दास महंत के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है।
नगरीय निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी के प्रचार के लिए अंबिकापुर पहुंचे डॉ. चरणदास महंत ने टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लोग एक जुट नहीं होने की वजह से पिछले विधान सभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब हम सब लोग एक जुट होकर अगला चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे। महाराज (टीएस सिंहदेव) की अगुवाई में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इसलिए हमारा मानना है कि निश्चित रूप से अगली बार प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी।