पुकारी गौशाला में गायब हुये गौवंशों के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान के सभी जवाब संदेहास्पद

Blog

 

 

   रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार

नरैनी– पूरा मामला बांदा जनपद के ब्लॉक नरैनी अंतर्गत ग्राम पंचायत पुकारी में संचालित अस्थाई में गायब हुये लगभग 150 गौवंशों का है इस गोशाला के जुम्मेदारों द्वारा जिला पशुचिकित्साधिकारी को दिए गए जवाब में 335 गोवंश संरक्षित होने की जानकारी दी है।ग्राम प्रधान द्वारा प्रक्रिया पूर्ण किये बगैर 50 गोवंश ग्रामीणों को देने व गोशाला का दरवाजा खुला रह जाने से गोवंशों के भाग जाने की जानकारी के साथ अधिकारियों के निरीक्षण की तिथियों का समावेश गोवंश हाँककर लाने की तिथियों से कर बताया है।
पुकारी गांव की इस अस्थाई गोशाला में गोवंशों की तस्करी करने के आरोप विश्वहिंदू परिषद गोरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा लगाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान और सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। 22 जनवरी को ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा दिये गए जिसके सम्बन्ध में इसका जवाब को जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को भेजा गया है जिसमें बताया गया है कि ग्राम प्रधान द्वारा अनभिज्ञता वश 50 गोवंशों को बगैर प्रक्रिया पूर्ण किये लाभार्थियों को दे दिया गया था बताया गया है कि उप मुख्य चिकित्साधिकारी नरैनी द्वारा नाराजगी जताते हुए गोवंशों को वापस लाने के निर्देश भी दिए गए थे इसमें सबसे गौरतलब यह है कि उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अपना बीडियो जारी कर दो बार गोशाला का निरीक्षण करने का दावा किया था जिसमे 190 गोवंश मिलने की बात कही गई है लेकिन कही भी इस बात का उल्लेख नहीं किया कि ग्राम प्रधान ने गोवंश ग्रामीणों को दिए हैं।इसी प्रकार गोशाला के केयर टेकरों की लापरवाही से गेट खुला छूट जाने के कारण गोवंशों के भाग जाने का दावा भी किया गया है।पत्र में बताया गया है कि उन्होंने लगातार गोवंशों की तलाश कर अलग अलग तिथियों में गोवंश हाँककर गोशाला लाये हैं अब उनके गोशाला में 335 गोवंश संरक्षित है।गौर करने वाली बात यह है कि सीबीओ, पशुचिकित्सा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार आदि अधिकारियों द्वारा जिन तिथियों में यहा निरीक्षण किया गया है उसी आधार पर गोशाला में गोवंशों को लाने की प्रक्रिया पूरी करने की सूचना दी गई है जो संदेह पैदा करने वाली है उक्त ग्राम प्रधान द्वारा सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों को गुमराह कर अपने इस अमानवीय कृत्यों को छिपाने की नाकाम कोशिश करने पर मशगूल है जोकि एक बहुत बड़ा सोचनीय बिषय है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *