रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी: बाइक और ऑटो की सीधी टक्कर से बाइक सवार की मौत जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका सीएचसी में उपचार किया जा रहा है।
कालिंजर थाना क्षेत्र के सकतपुर सौता गांव निवासी देवराज का 27 वर्षीय पुत्र हेमंत पाल गांव में फेरी लगाकर देर शाम सात बजे बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। तभी रास्ते के आनंदपुर सढा गांव के पास खाली ऑटो टैक्सी चालक सतना मध्य प्रदेश बरौधा थाना के कतकहा गांव निवासी राम रतन का 30 वर्षीय पुत्र रमेश पाल ने तेज रफ्तार लापरवाही से सीधी टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। एवं टैक्सी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।