छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बोरिया खुर्द पर गजराज बांध के नाम से विख्यात तालाब के घाट पर…..
अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम सालगिरह के शुभ अवसर पर सायंकाल की सुनहरी बेला में 7001दीपो की श्रृंखला प्रज्वलित की गई।
आयोजक – श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति बोरिया खुर्द रायपुर।
गजराज बांध समिति बोरिया खुर्द रायपुर के अध्यक्ष एवं अन्य सम्माननीय गणमान्य की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
गजराज बांध रायपुर के लिए जीवन दायिनी तालाब के रूप में भी जाना जाता है।