विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई कर नागरिकों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनकर उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें और समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कीं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से जनता के साथ संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।