निज संवाददाता अभिवादन एक्सप्रेस
उरई, । डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब जनपद जालौन के निर्वाचन में मनोज राजा को पुनःदोबारा निर्विरोध जिलाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। इस दौरान एक पर्चा शत्रुघ्न सिंह द्वारा भरा गया था लेकिन उनकी सदस्यता तथा प्रस्तावों को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष न प्रस्तुत कर पाने के चलते उनका पर्चा निर्वाचन अधिकारियों ने निरस्त कर दिया। निर्वाचन प्रक्रिया से दौरान नामांकन पत्र खरीदने एवं पर्चा भरने तथा जमा करने का समय निर्वाचन अधिकारियों ने दिया। जिसके बाद मनोज राजा का पर्चा जांचा गया। जहां एक एक कर सभी प्रस्तावकों को निर्वाचन अधिकारियों ने सामने बुलाया। और बाद में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. हरीमोहन पुरवार ने मनोज राजा को अकेला पर्चा होने पर पुनः जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया।
इस मौके पर मनोज राजा के पुनः निर्विरोध जिलाध्यक्ष घोषित होने पर उपस्थित खचाखच भरे हॉल मौजूद पत्रकारों ने फूल माला डालकर बधाई दी। इस अवसर पर अलीम सिद्धीकी, संजय गुप्ता, आविद नकवी, अजय श्रीवास्तव, नवजीत सिंह सैंकी, विनय गुप्ता, पंकज पाण्डेय, महावीर याज्ञिक, अमित राजावत, रमेश पांचाल, संजय शर्मा, अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।