शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
खैरागढ़। कलेक्टर खैरागढ़ छुईखदान गंडई श्रीमान चंद्रकांत वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान त्रिलोक बंसल,के मार्गदर्शन में तथा एसडीएम खेरागढ़ टकेश्वर साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश कुमार गौतम के दिशा निर्देश में थाना खैरागढ़ मे शांति समिति का बैठक मे निर्णय लिया गया था की रोड किनारे झाडी होने से रोड एक्सीडेंट होने का संभावना बना रहता है जिसमे आज दिनांक को यातायात पुलिस खैरागढ़ के द्वारा पी एच ई एवं पी डब्लू डी के कर्मचारियों को लेकर राजमार्ग ठेलकाडीह से खैरागढ़ के मध्य रोड किनारे, अंधा मोड़ के पास झाडी जिससे सामने से आने वाली गाड़िया दिखाई नहीं देती जिसे रोड एक्सीडेंट हो जाता है जिसे यातायात सुचारु रूप से चलने हेतु झाड़ियों को साफ कराया गया पुलिस प्रशाशन व जिला प्रशासन रोड एक्सीडेंट हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है
यातायात नियम का पालन करने आम-जन को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने एवं आम-जन में यातायात नियमो के पालन हेतु यातायात पुलिस खैरागढ़ का अभियान जारी हैl