विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में सहकारी समितियों को नैनो यूरिया एवं डी०ए०पी० तथा जैव उर्वरक के प्रयोग की विधि उसकी उपयोगिता, किसानो को प्रोत्साहित किये सम्बंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम/गोष्ठी कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
गोष्ठी में उपमहाप्रबंधक इफको मुख्यालय लखनऊ यतेंद्र तेवतिया ने नैनो यूरिया / डी०ए०पी० एवं जैव उर्वरक की उपयोगिता, उपयोग विधि एवं भविष्य में होने वाले लाभों से गोष्ठी में अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने सभी बी०पैक्स के सचिवों को निर्धारित मूल्य पर रसायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने के साथ-साथ मृदा परीक्षण के अनुसार निर्धारित मात्रा में उर्वरक के उपयोग करने एवं पर्यावरण तथा आमजन के हित में नैनो यूरिया / डी०ए०पी० के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिये कहा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सचिवो को प्रशिक्षण में भावी पीढ़ी को जल,भूमि एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्रेरित करते हुए अधिकाधिक कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिये कहा गया।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता विजय प्रकाश वर्मा द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को आभार व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने हेतु आश्वस्त किया गया।
गोष्ठी में यतेन्द्र तेवतिया उपमहाप्रबन्धक इफको मुख्यालय लखनऊ, आशीष सोमवाल प्रतिनिधि इफको, एम०सी०, सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी जे०डी०सी० बैंक लि० उरई, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०, सचिव डी०सी०डी०एफ०, सहकारिता विभाग के समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (सह०) एवं सहकारी उर्वरक बिकी केन्द्रों एवं बी०पैक्स लि० के सचिव आदि उपस्थित रहे।