राज्यपाल सम्मान में मिले राशि से बच्चों के लिए बैगलेस डे के लिए ट्री शर्ट लोवर गिफ्ट किए

राज्य

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव-राज्यपाल सम्मान प्राथमिक शाला सिरलगढ़ ,विकास खण्ड अम्बागढ़ चौकी,जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी शिक्षक नीलकंठ राजभवन में महामहिम राज्यपाल, श्री रमेन डेका के हाथों सम्मानित हुए।सम्मान में मिले राशि को शाला विकास एवं बच्चों के लिए ट्री शर्ट ,लोवर बैगलेस डे शनिवार के लिए खरीद कर सभी बच्चें को भेट किए ।शाला विकास समिति,प्रधान पाठक एवं समस्त ग्रामवासी नवाचार पहल को सरहाया। नीलकंठ कोमरे की सोच है कि वनांचल जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न हो नए गणवेश से बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्साहित होकर नियमित शाला आने लगते है।बालक एक मिट्टी के बर्तन की भांति होता है ।इन्हें हम जैसा ढालना चाहते वैसा वो बन जाते हैं। हमें बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए इन्हें मानसिक रुप से, बौद्धिक रुप से व शारिरीक रुप से तैयार करना चाहिए। ताकि वह हर विद्या में निपूण रहे। बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक या पालक गण व विद्यालय के शिक्षकों का महत्व पूर्ण योग दान रहता है। विद्यालय में शिक्षक के पास बालक छ: से सात घण्टे रहता है बाकि अधिक समय बालक का घर पर ही रहता है। इसलिए पालक लोगों का भी बच्चे के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। प्रधान पाठक योगेन्द्र देवांगन नई पहल को भूरी भूरी प्रसन्नता व्यक्त किए नवाचार से बच्चे विद्यालय के प्रति आकर्षित होते है। शाला विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी नीलकंठ कोमरे इस नई पहल की सभी ने तारीफ किए है। शाला विकास समिति के अध्यक्ष सालिक राम कोरेटी, प्रधान पाठक योगेन्द्र कुमार देवगांव, नीलकंठ कोमरे,पीताम्बर चंद्रवंशी, नावेंद्र चंद्रवंशी, फनीत सिन्हा, बिजेंद्र सिन्हा, हेमिन चंद्रवंशी,नरबद कमेटी,चतुर सिंह जुरेशिया एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे है एवं सभी ने भूरी भूरी प्रसन्नता व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *