पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी
रामपुरा, जालौन। तेज गति व लापरवाही से परिणाम स्वरूप दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए । एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे ग्वालियर ले जाया गया है
रामपुरा थाना अंतर्गत कस्बा रामपुरा में ऊमरी बस स्टैंड से जगम्मनपुर रोड पर ज्योति बीज भंडार के सामने तेज गति से आ रही दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई जिससे बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। प्राप्त विवरण के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे कस्बा रामपुरा जगम्मनपुर रोड पर ज्योति बीज भंडार के सामने दो हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसमें एक में नंबर प्लेट पर कुछ नहीं लिखा था तथा दूसरी UP 92 एल 3374 तेज गति से आमने-सामने टकरा गई जिसमें जयप्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र नारायण दोहरे उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी कूसेपुरा थाना रामपुरा एवं अमन उम्र 18 बर्ष पुत्र राजेश निवासी रामपुरा व अमन का भाई घायल हो गए। घायलों को ई-रिक्सा पर लिटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा पहुंचाया गया जहां जयप्रताप तथा अमन को सिर में चोट लगने के कारण गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उरई रेफर किया गया है वही अमन का भाई बिना उपचार कराए घायल अवस्था में ही अस्पताल से चला गया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष से घटना की लिखित सूचना संबंधित रामपुरा थाने में नहीं दी गई है।