सनत बुधौलिया
झाँसी। जनपद के सीपरी बाजार में छोटी माता मंदिर के पास केक क्राफ्ट नामक नई बेकरी का उद्घाटन हुआ उद्घाटन करने जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी पहुंचे। जहां माल्यार्पण कर डॉ संदीप का स्वागत किया गया तत्पश्चात डॉ संदीप ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया। सीपरी बाजार और आसपास के क्षेत्र में सबसे कम दामों पर यहां केक, कुकीज, पेस्ट्री एवं अन्य खाद्य पदार्थ उपलब्ध हैं। केक क्राफ्ट पर विशेष रूप से केक की सभी प्रीमियम क्वालिटी उपलब्ध है जो सामान्यत झांसी और आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। इसके अतिरिक्त कुछ समय तक प्रत्येक खरीद पर ग्राहकों को 10% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। उद्घाटन के अवसर पर आए हुए सभी मित्रगण और गणमान्य नागरिकों ने बेकरी संचालकों को शुभकामनाएं भी दीं। इस अवसर पर बेकरी मालिक अहजाद सिद्दीकी, संचालक अविनाश सेठी, अजीज सिद्दीकी, रियाज सिद्दीकी, विवेक अहिरवार, आदिल सिद्दीकी, अविनाश पॉल, हामिद खान, जमीर सिद्दीकी, रहीम खान, सलीम खान, मुराद खान, मुख्तार खान, इमरान खान, यासमीन बेगम, पीटर, साइन बानो, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।