सुशील कुमार मिश्रा के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-
-करतल— शासन प्रशासन भले ग्रामीणांचलो में साफ सफाई को लेकर प्रयासरत हो तथा ग्राम पंचायतों के विकास के लिये चाहे जितना भी धन क्यों ना मुहैया करा दे किन्तु पंचायत संचालकों की मनमानी के चलते आज भी अधिकतर ग्राम पंचायतें गंदगी से कराह रही हैं जबकि साफ सफाई के नाम पर पंचायत संचालकों द्वारा सिर्फ कागजों में ही सफाई कार्य दिखाकर हजारों का वारा न्यारा किया जा रहा हैं जिसका जीता जागता नजारा देखने को मिला ग्राम पंचायत करतल के रेहुंची रोड में बस्ती के मध्य से निकलने वाला बरसाती नाला जो वर्तमान में गंदगी से पटा पड़ा है जिससे गंदे पानी एवं कचरे की सड़ान्ध एवं उसमें पनपने वाले मच्छरों ने यहाँ के रहवासियों को कई संक्रामक बीमारियों की चपेट में ले रखा है जिसके चलते यहाँ के मुहल्लेवासी खासे परेशान हैं स्थानीय लोगों के लिये यह भीषण समस्या शायद किसी सुरसा से कम नहीं!