आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। आज दिन शनिवार को अतर्रा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 86 प्रार्थना पत्र जिसमें कर प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण होना बताया गया। इस अवसर पर तहसीलदार अतर्रा सतीश कुमार वर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा का प्रवीण कुमार यादव तथा नायब तहसीलदार बिसंडा राजीव कुमार यादव आदि प्रमुख अधिकारी के अलावा कर्मचारियों की उपस्थिति रही। मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग के 45 एवं पुलिस विभाग के 13 विकास से संबंधित 11 एवं समाज कल्याण से संबंधित 1 प्रार्थना पत्र शिक्षा से संबंधित 1 प्रार्थना पत्र सहित अन्य विभागों के 14 प्रार्थना पत्र मौके पर आए। जिस पर राजस्व विभाग के दो प्रार्थना पत्र एवं अन्य विभाग से संबंधित दो प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर होना बताया गया। अवशेष प्रार्थना पत्रों को जांचों उपरांत निस्तारण किए जाने के निर्देश एसडीएम के द्वारा दिए गए।
