नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स करेंगे पुलिस भर्ती परीक्षा में सहयोग

राज्य

 

 

सनत बुधौलिया की रिपोर्ट

झांसी स्थित नागरिक सुरक्षा कोर के मुख्यालय पर नगर स्तरीय अति आवश्यक बैठक का आयोजन उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा जयराज तोमर की अध्यक्षता में किया गया ,जिसमें आगामी 23 ,24, 25 तथा 30,31 अगस्त 2024 को होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली व नगरा प्रखंड के वरिष्ठ वार्डन्स,पोस्ट वार्डन एवं सेक्टर वार्डन्स रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केन्द्रो का रास्ता बताने में सहायता प्रदान करेंगे, जिससे छात्र छात्राओ को परीक्षा केन्द्रो पर पहुंचने में परेशानी का सामना न करना पड़े,।

बैठक में नागरिक सुरक्षा कोर नगरा प्रखंड की घटना नियत्रंण अधिकारी पद पर सुशोभित सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा नागरिक सुरक्षा कोर की विधाओ को प्रिंट व इलैक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने एवं विभाग के प्रति आमजन को जागरूक करने में किए गए सराहनीय कार्यों को देखते हुए उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जय राज तोमर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन, डिप्टी चीफ वार्डन, प्रभारी सहायक उपनियनंक सुमित गौर,डिवीजनल वार्डन नगरा व कोतवाली,समस्त घटना नियत्रंण अधिकारी, वरिष्ठ वार्डन्स, पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन,एवं सेक्टर वार्डन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *