सोनू करवरिया की रिपोर्ट
नरैनी।
आज नरैनी तहसील के सभागार कक्ष में हर माह की तरह इस दिसम्बर माह में भी माह के पहले शनिवार को उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस संपादक संपूर्ण समाधान दिवस पर सभी विभागों के अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । नैनी तहसील क्षेत्र के समस्याओं से पीड़ित जनमानस आकर अपनी अपनी समस्याओं को उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के सामने रखा। आज की इस समाधान दिवस पर 42 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से मौके पर केवल एक ही प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया।
उपजिलाधिकारी ने शेष बचे हुए प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द
निस्तारित करने के सख्त हिदायत देते हुए आदेश दिया कि इन सभी का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।