विकासखंड महुआ अंतर्गत आयोजित हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला

राज्य

 

रिपोर्ट- संतोष कुमार सोनी

नरैनी– आपको बतादें की मौसम के बदलाव होने के चलते जहाँ किसानों के पशुओं को को तरह तरह की गम्भीर बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है वहीं यदि समय पर देखरेख एवं इलाज के साथ साथ बचाव हेतु टीके आदि की ब्यवस्थायें कर दी जाये तो उन्हें होने वाली कई गम्भीर बीमारियों से बचाया जा सकता है इसी क्रम में आज महुआ विकासखंड की ग्राम पंचायत देवरार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत विश्व हिंदू महा संघ गौ रक्षा समिति नरैनी के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को पुष्प अर्पित कर उनकी आरती करते हुए इस आयोजन को आगे बढ़ाया गया। इस शिविर में गौ पूजन कर उन्हें गुड़ , चना, और केला भी खिलाया गया। यह कार्यक्रम पशुपालन विभाग बांदा के द्वारा किया गया है जिसमें सभी पशुपालकों के पशुओं का निःशुल्क इलाज भी किया गया तथा सभी को प्रतिरक्षी दवाईयां भी प्रदान की गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनू करवरिया द्वारा ग्रामवासियों को इस आरोग्य शिविर के बारे मे जानकारी देते हुए ग्रामवासियों के मध्य गौवंश संरक्षण को लेकर प्रत्येक किसान को एक गौवंश रखने की अपील की गयी जिससे किसान भी खुश रहेगा और गौ वंश भी बचीं रहेंगी। इस कार्यक्रम में गौ रक्षा समिति के ब्लाक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव एवं गिरवा के पशु चिकित्सक डॉ सचिन कुमार जैन, पशु सचल वाहन के डाक्टर पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, देवरार ग्राम प्रधान सुशील कुमार राजपूत तथा पशु विभाग के सभी कर्मचारी रविकांत पशुधन प्रसार अधिकारी बहेरी, राजकरण पशुधन प्रसार अधिकारी बेलगांव विजय कुमार, देवेन्द्र सिंह , अमन करवरिया आदि सभी ग्राम वाशी उपस्थिति रहे। और पशु चिकित्सको द्वारा शिविर में आए हुए सभी पशुपालकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, नंद बाबा दुग्ध मिशन, पशु बीमा योजना, एन एल एम योजना, चार विकास योजना, सचल पशु चिकित्सा वाहन इन सभी की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। और डॉ सचिन कुमार जैन द्वारा यह जानकारी दी गई कि अपने पशुओं का इलाज किसी झोलाछाप डॉक्टरों से ना कराएं ।और सरकार द्वारा चलाई जा रही 1962 सचल पशु चिकित्सा वाहन को अवगत कराकर इलाज कराएं जिससे आपके पशुओं को सही इलाज मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *