सोनू करबरिया की रिपोर्ट
नरैनी में इंडियन बैंक की नई शाखा का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा और उप महाप्रबंधक घनश्याम कुमार ने किया। यह शाखा सब्जी मंडी परिसर बांदा रोड के समीप स्थित है। क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा ने कहा कि इंडियन बैंक 1970 से नरैनी में सेवा दे रही है और बैंक कर्मियों द्वारा आम जनमानस को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
बैंक के उप महाप्रबंधक घनश्याम कुमार ने बैंक में खाता खोलने से लेकर बैंक की चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कस्टमर को कोई दिक्कत हो रही है, तो वह शाखा प्रबंधक से संपर्क कर सकता है।
इस अवसर पर इंडियन बैंक के उप महा प्रबंधक के द्वारा बैंक के ग्राहकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंडियन बैंक शाखा के सिद्धार्थ तिवारी, जयकिशन, साकेत गुप्ता एवं कस्बे के फ़लगो द्विवेदी, रामगोपाल शिव हरे, महेश तिवारी, राकेश चौरसिया, विनोद पांडे, अरविंद पांडे, बेटा चौरसिया सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।