शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
बस्तर ओलंपिक 2024 की टार्च ( मशाल रेली) रैली का आयोजन दिनांक 7 दिसंबर 2024 को 4.00 बजे हाता ग्राउंड से किया जा रहा है, टार्च रैली में संभाग के सातों जिलों से टार्च रैली जगदलपुर पहुंचेगी, जिनका स्वागत किया जाएगा, रैली आगमन पश्चात स्थानीय खिलाड़ी, खेल संघ के पदाधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाएं, अधिकारी कर्मचारी NCC, NSS स्काउट के कैडेट भाग लेंगे, रेली हाता ग्राउंड से प्रारंभ हो कर संजय मार्केट, मिताली चौक, दंतेश्वरी मंदिर, और दलपत सागर दीपोत्सव में शामिल हो कर समाप्त होगी।