सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
बांदा– #प्रधानमंत्री आवास के नाम पर डरा धमका कर अवैध रूप से दस हज़ार रूपये मांगने वाले दो अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में थाना नरैनी में मुकद्दमा हुआ पंजीकृत# आपको बतादें कि अभिवादन एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल पर चल रहे समाचार एवं पीड़ित द्वारा जनपद बांदा के आला अधिकारियों को दिये गये लिखित शिकायती पत्र के संम्बंध में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर डरा धमका कर अवैध रूप से दस हज़ार रूपये मांगने को लेकर आवेदक छोटू पुत्र बड़ा लाला निवासी बिल्हरका थाना नरैनी जनपद बांदा द्वारा जनपद के आला अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसका संज्ञान लेते हुये इस सम्बन्ध में थाना नरैनी में दो अभियुक्तों छठिया पुत्र चोखा वर्तमान प्रधान तथा मंगल पुत्र रामरूप पेटल पूर्व प्रधान के विरुद्ध मु0अ0सं0 77/2024 धारा 384/419/420/506 भादवि के तहतअभियोग पंजीकृत किया गया है जिसे विवेचना गुणदोष के आधार पर निस्तारित की जायेगी जबकि पीड़ित छोटू पुत्र बड़ा लाला किसी अनहोनी के भय से सपरिवार पलायन कर गया है!