दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
रायपुर। कैबिनेट मंत्री एवं रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने दक्षिण विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा रायपुर की जनता से इतना आत्मीय स्नेह और प्रगाढ़ संबंध है कि मैं इसका बयान नही कर सकता। पहले जब रायपुर दक्षिण विधानसभा के अलाबा भी पूरे क्षेत्रकी जनता हमारी अपनी है , यही कारण है कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा की टिकट मुझे दी जिससे मैं सिर्फ एक नही अपितु रायपुर लोकसभा की सभी 9 विधानसभा की जनता के हितों की रक्षा कर सकूं। प्रदेश के विकास की झलक हर जगह देखी जा सकते है। बृजमोहन, राजेश मूणत,ने हर जगह कार्य करवाए है ।
कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जहां वोटिंग 62 % हुई और 60 हजार से अधिक मतों से मुझे विधायक बनाया अब आप सभी को और अधिक मेहनत करके दक्षिण विधानसभा का वोट अधिक से अधिक ले जाने हेतु मेहनत करना है और तब जाकर हम लोकसभा चुनाव के 1 लाख से अधिक वोटों की लीड हासिल कर सकें
What’s Going down i am new to this, I stumbled upon this I have found It absolutely useful and it has helped me out loads.
I hope to give a contribution & assist different customers like its
aided me. Great job.