युनाइटेड एवं भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

राजनीति

 

      §फाजिल शेख की रिपोर्ट

बांदा आज जनपद मुख्यालय अशोक लॉट बांदा में जनता दल यूनाइटेड एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने संयुक्त रूप से एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया कि भारत देश में लोकतंत्र को भाजपा सरकार के द्वारा पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है भारतीय जनता पार्टी के सांसद द्वारा ही पास जारी कर संसद के भीतर अराजक तत्वों को अंदर प्रवेश कर हमले की साजिश राजी गई और विपक्ष द्वारा सवाल पूछने पर निलंबन की कार्यवाही की जाती है जबकि जिस भाजपा सांसद द्वारा पास जारी करके इतनी बड़ी साजिश रची गई उसे आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया और ना ही उस सांसद की सदस्यता खत्म की गई ना ही कोई कार्रवाई की गई वर्तमान सरकार में देश खतरे में है अघोषित इमरजेंसी के जैसे हालात है अगर कोई सांसद सवाल उठाते हैं सुरक्षा की मांग करते हैं तो उनको निलंबित कर दिया जाता है तथा सत्ता के सवाल पूछने पर विपक्ष के ऊपर कारवाई होती है और इतनी बड़ी संख्या में 146 सांसद आज तक कभी भी सांसद निलंबित नहीं किए गए आज नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त है किसान आत्महत्या कर रहे हैं महिलाएं असुरक्षित हैं और अगर विपक्ष के द्वारा संसद में सवाल पूछे जाते हैं तो बर्खास्त कर दिया जाता है सरकार ऐसा अनैतिक एवं तानाशाही रवैया बंद करें और हमारी मांग है कि बरखात सांसदों की वापसी तत्काल बहाल की जावे और इस लोकतांत्रिक सरकार को बर्खास्त की जाए अन्यथा की स्थिति में हमारा आंदोलन प्रदर्शन आज भी है और आगे भी जारी रहेगा
वही शालिनी पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने बताया कि देश किसी भी धार्मिक ग्रंथ से नहीं चलेगा भारत देश भारत के संविधान से चलेगा और मौजूदा सरकार देश के संविधान से नहीं चल रही है कि सरकार संवैधानिक सरकार है इस सरकार को देश की जनता 2024 में उखाड़ कर फेंकेगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएगी वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव श्याम सुंदर ने बताया की बेरोजगारी चरम पर है महिलाएं असुरक्षित हैं किसान आत्महत्या कर रहे हैं यह सरकार अडानी अंबानी की सरकार बनकर रह गई है
जनता दल यूनाइटेड श्रमिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार भारतीय ने बताया कि इस सरकार में मजदूरों का शोषण हो रहा है किसानों का शोषण हो रहा है इस सरकार में अगर कोई सवाल करता है तो विपक्ष के नेताओ, सांसदों ,विधायको के घरों में ईडीसीबीआई भेज दी जाती है जबकि हम इंडिया गठबंधन के लोग हैं भाजपा सरकार के ईडीसीबीआई से डरने वाले नहीं है क्योंकि हम लोग संविधान को मानने वाले लोग हैं

इस अवसर पर शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड के साथ, रविंद्र कुमार भारतीय जनता दल यूनाइटेड प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, राजेश कुमार अनुरागी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जेडीयू बांदा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव श्यामसुंदर राजपूत ,

रामचंद्र , राजेश राष्ट्रवादी ,राजू पाल,दुलारी देवी ,शालिनी सविता,उर्मिला देवी , जदयू जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ राम भाई प्रजापति गुड़िया देवी चंद्रकांति राजेश पटेल ,लवलेश यादव ,अर्पित सिंह , माधव वर्मा आदि

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *