आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा । लोकसभा निर्वाचनको सकुशल निष्पक्ष्य एवं पारिदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गठित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी एम०सी०एम०सी० की बैठक प्रभारी अधिकारी एम०सी०एम०सी अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मनोज कुमार श्रीवास्तव की उपस्थित में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने एम०सी०एम०सी० में तैनात किये गये अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर कार्यों को सम्पन्न करें। उन्होंने बताया कि कोई भी विज्ञापन प्रचार सामग्री बिना एम०सी०एम०सी० की अनुमति प्राप्त किये प्रिन्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित अथवा चलाया नही जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के अनुसार निर्धारित अवधि में अनुमति देने का प्राविधान किया गया है। उन्होंने निर्वाचन के दौरान पैड न्यूज और भ्रामक समाचारों पर भी पैनी नजर रखने के निर्देश कर्मियों को प्रशिक्षण में दिये।