सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
करतल/नरैनी — आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये आज दि० 23.3.2024 को उपजिलाधिकारी नरैनी श्री विकास यादव तथा क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी ने क्षेत्र का भ्रमण कर चुनाव हेतु चयनित बूथों का पुनरीक्षण किया जिसके क्रम में ग्राम पुकारी में संचालित प्राथमिक विद्यालय पुकारी में उपयोगी संसाधनों का निरीक्षण किया तथा उपस्थित लोगों कोअपना प्रत्याशी चुनने हेतु बेखौफ होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया उन्होंने लोगों को मतदान करते समय प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया!!