राघवेन्द्र शर्मा उरई (जालौन)।सोशल मीडिया पर एक बार फिर हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। “MUKESH NISHAD” नाम की इंस्टाग्राम आईडी से एक युवक ने कट्टे के साथ फोटो स्टेटस लगाया, जिसने देखते ही देखते लोगों के बीच डर और चिंता का माहौल बना दिया।
बताया जा रहा है कि यह फोटो स्टेटस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और कई युवाओं ने इसे शेयर भी किया। वायरल तस्वीर में युवक के हाथ में अवैध असलहा दिखाई दे रहा है, जिससे साफ है कि सोशल मीडिया पर “रौब” और “दबदबा” दिखाने की होड़ किस हद तक बढ़ चुकी है।
सूत्रों की मानें तो फोटो पोस्ट करने वाला युवक कालपी क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। फोटो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों में चिंता गहराती जा रही है।
