गणतंत्र दिवस पर रोशनी से नहाया उरई, हर चौराहा देशभक्ति के रंग में रंगा

Blog

 

रंगबिरंगी लाइटों व गुब्बारों से सजा शहर, बाजारों में तिरंगा खरीदने को उमड़ा उत्साह

राघवेन्द्र शर्मा उरई (जालौन)। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शहर का हर कोना देशभक्ति की रोशनी से जगमगा उठा। चौक-चौराहों से लेकर मुख्य बाजार, महापुरुषों के स्मारक और प्रमुख सरकारी भवन रंगबिरंगी लाइटों, छोटे-बड़े गुब्बारों और तिरंगे से सजे नजर आए। रविवार की रात एक साथ लाइटें जलते ही पूरा शहर देशप्रेम की भावना से सराबोर हो गया।
भगत सिंह चौराहा, सरदार पटेल चौराहा, महारानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई स्मारक, अटल मार्ग, अंबेडकर चौराहा सहित एक दर्जन से अधिक प्रमुख चौराहों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। मेन बाजार में भगत सिंह चौराहे से कालपी स्टैंड तक बिजली के पोलों पर लाइटों के साथ तिरंगा पट्टिकाएं लगाई गईं, जिससे बाजार की रौनक और बढ़ गई।
चौराहों के साथ-साथ महापुरुषों के पार्कों को भी सजाया-संवारा गया। कलक्ट्रेट, पुलिस कार्यालय और नगर पालिका सहित प्रमुख सरकारी दफ्तरों को रोशनी से जगमग किया गया। जिले की पहचान माने जाने वाले टाउन हाल को भी अंदर व बाहर से सजाया गया। प्रमुख चौराहों पर गुब्बारों से बनाए गए द्वार लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
नगर पालिका के बिजली विभाग के कर्मचारी सुबह से देर शाम तक सजावट की तैयारियों में जुटे रहे। शाम ढलते ही जब लोग बाजारों में निकले तो शहर का नजारा देखने लायक था। सजावट को देखकर हर कोई खुले दिल से सराहना करता नजर आया।
अफसरों ने लिया तैयारियों का जायजा
गणतंत्र दिवस को लेकर साफ-सफाई व सजावट की जिम्मेदारी नगर पालिका की ओर से निभाई गई। दो सौ से अधिक सफाईकर्मी शहर को स्वच्छ रखने में लगे रहे। शाम को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील ने प्रमुख स्थानों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
तिरंगा खरीदने में बच्चों में दिखा उत्साह
गणतंत्र दिवस को लेकर मेन बाजारों में तिरंगा झंडों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। दुकानदारों के अनुसार स्कूलों में ले जाने वाले छोटे हाथ तिरंगों की बिक्री सबसे अधिक रही। इसके अलावा तिरंगा स्टीकर, ब्रेसलेट और पट्टियों को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *