बसंत पंचमी एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती सम्पन्न*

Blog

 

अनिल सक्सेना की रिपोर्ट

इन्दिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी एवं नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। प्रातःकालीन सभा में प्रबन्धक श्री संत कुमार गुप्ता, श्रीमती दीपिका मनीष गुप्ता, श्रीमती सौदामिनी अमित गुप्ता, डायरेक्टर श्री जगनायक यादव व उप प्रधानाचार्या डा० रिंकू सिंह ने मां सरस्वती, गायत्री परिवार व नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात पंचकुंडीय गायत्री हवन में अतिथियों, शिक्षकगण व छात्रों ने हवन पूजन किया। छात्र-छात्राओं द्वारा बसंती पंचमी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद सभी बच्चों को फल वितरित किये गये।

विद्यालय प्रचन्धक श्री संत कुमार गुप्ता जी ने सभी छात्रों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए मन लगाकर पढ़ने और परीक्षा की तैयारी के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र अग्रवाल, श्री मनोज मोहन दास, डा० जगदीश नारायण चन्सौरिया, डा० मनीष कुमार गुप्ता, श्री अमित कुमार गुप्ता, कु० वैष्णवी गुप्ता, सरोज गुप्ता सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *