जनचौपाल में सफाई, बिजली और पानी की गंभीर समस्याएं उठीं* *विधायक ने दिए त्वरित निर्देश*

Blog

पवन शर्मा संवाददाता

संवाददाता पवन शर्मा
कदौरा जालौन
क्षेत्र के ग्राम खुटमिली में आयोजित जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी के समक्ष रखीं। चौपाल में सफाई व्यवस्था, बिजली आपूर्ति और पेयजल संकट को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला।
ग्रामीणों गोविंद,विकास,गुडडू, कृष्णकुमार, संदीप, भगवानदीन ने बताया कि गांव में नियुक्त सफाईकर्मियों की घोर लापरवाही के चलते नियमित सफाई नहीं हो पा रही है। दो सफाईकर्मी तैनात होने के बावजूद वे सफाई करने नहीं आते। करीब दस दिनों में किसी एक दिन मजदूर को दिहाड़ी पर लगाकर औपचारिक सफाई करा दी जाती है, जबकि कूड़ा उठाकर रोड के किनारे ही डाल दिया जाता है, जिससे गंदगी और दुर्गंध फैल रही है।
इसके साथ ही लोगों ने बिजली विभाग की अव्यवस्थाओं की ओर भी ध्यान दिलाया। गांव में कई स्थानों पर बिजली के तार टूटे हुए हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। वहीं पानी की टंकी से सप्लाई बाधित रहने के कारण ऊंची बस्तियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीणों भोला , श्रवण, गोपाल, चंद्रेश ने यह भी बताया कि टंकी की सप्लाई सोलर पैनलों पर निर्भर है, लेकिन कोहरा या बादल होने की स्थिति में सोलर पैनल काम नहीं करते, जिससे पेयजल संकट और गहरा जाता है।
चौपाल में खुटमिली निवासी सूरज ने एक गंभीर मामला उठाते हुए प्रार्थना पत्र दिया। उसने बताया कि परौसा पावर हाउस के उदनपुर फीडर में तैनात लाइनमैन सूरज को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है। इसके बावजूद उसकी पावर हाउस में नियमित हाजिरी लग रही है, सटडाउन भी उसी के नाम से लिया जाता है और वह 11 केवी लाइन पर कार्य कर रहा है। आरोप लगाया है कि उसका वेतन किसी अन्य व्यक्ति के खाते में भेजा जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक विनोद चतुर्वेदी ने तत्काल संबंधित जेई को लाइनमैन के वेतन प्रकरण की जांच कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। साथ ही सफाई व्यवस्था को लेकर खंड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। नमामि गंगे योजना से जुड़े अधिकारियों को भी जलापूर्ति संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।

विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *