डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब एवं नगर पंचायत के नेतृत्व में विशाल खिचड़ी भोज एवं कम्बल वितरण का आयोजन*

Blog

 

 

पवन शर्मा संवाददाता

कदौरा/जालौन, कस्बे के मेला प्रांगण में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब इकाई कदौरा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में सामाजिक समरसता और सेवा भाव का परिचय देते हुए विशाल खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया, वहीं 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती नजर आई।
कार्यक्रम का आयोजन कस्बे के मेला प्रांगण में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब इकाई कदौरा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना रविकांत शिवहरे के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी संजय कुमार एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी,
आयोजन के दौरान उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी ए.के. सिंह, डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा, आबिद नकवी, अलीम सिद्दीकी,विनय गुप्ता,आशीष शिवहरे,अजय श्रीवास्तव,प्रदीप महेतवानी,नगर पंचायत अध्यक्षा अर्चना शिवहरे तथा थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह,विकास कुमार सिंह,नवनीत मिश्रा,राजा विश्वकर्मा, आफताब अहमद,शरीफ खान,गंभीर गौतम,राहुल परिहार,भी विशेष रूप से मौजूद रहे
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी संजय कुमार एवं विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजनों से आपसी एकता और सौहार्द बढ़ता है। मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का दान सनातन धर्म में अत्यंत पुण्य का कार्य माना जाता है, और प्रेस क्लब द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है।
विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकार केवल खबरें लिखने तक सीमित नहीं होते, बल्कि समाज को जोड़ने और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाला पत्रकार ही सच्चे अर्थों में पत्रकार कहलाता है।
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा ने कहा कि नगर की डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब इकाई द्वारा किया गया यह आयोजन प्रशंसनीय है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए, जिससे समाज में आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना मजबूत होती है।
इस अवसर पर नगर इकाई अध्यक्ष राजेश गुप्ता ‘पिंटू’ ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सभी आगंतुकों व सहयोगियों का आभार जताया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब संरक्षक राजन सेंगर, उपाध्यक्ष चांद खान,महामंत्री अफजाल अहमद उर्फ मोनू, मंत्री फैसल खान, सचिव शशांक शुक्ला, सचिव अमित गुप्ता, अभिषेक कुमार, पवन विश्वकर्मा, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और सेवा की भावना को नई ऊर्जा मिली, जिसकी सभी ने सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *