संतोष कुमार सोनी के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
रिपोर्ट- सन्तो ष कुमार सोनी के साथ धर्मेन्द्र कुमार
करतल– मकर संक्रांति के पावन पर्व पर वर्षों से चली आ रही परंम्परानुसार उप्र एवं मप्र की सीमा में स्थित भगवान् भोलेनाथ के सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर में दोनों प्रदेशों के ग्राम प्रधानों एवं मेला कमेटियों के सौजन्य से विशाल मेले का आयोजन किया जाता रहा है।

जिसे आज भी जीवन्त रखने हेतु दोनों प्रदेशों की सीमाओं के ग्राम प्रधानों उप्र की ग्राम पंचायत रेहुंची के ग्राम प्रधान जानकी प्रसाद तथा मप्र की सीमा स्थित ग्राम पंचायत इचौलिया के ग्राम प्रधान रामखेलावन ने इस अभूतपूर्व मेले का आयोजन किया इस स्थान के बारे में पौराणिक कथाओं एवं स्थानीय बुजुर्गों के अनुसार भस्मासुर राक्षस ने भगवान् शिवजी की घोर तपस्या करने के बाद जब भगवान् भोलेनाथ से वरदान मे यह वर प्राप्त किया की वह जिसके ऊपर भी अपना हाथ रख दे वह तत्काल भस्म हो जाये इस वरदान के मिलने के बाद जब उसने स्वयं माता पार्वती को पाने की इच्छा से भगवान् भोलेनाथ को भस्म करना चाहा तो भगवान् भोलेनाथ उससे बचने के लिए भागते भागते इसी दिन इस जगह पहाड़ी में स्थित गुफा मे छिप गये थे जिसकी वजह से इस स्थान का नाम भागेश्वर बाबा स्थान पड़ा जिसके चलते इस स्थान पर आज भी सैकड़ों वर्षों से भारी मेले का आयोजन किया जाता है

इस मिले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन कर इस मेले का आनंद उठाते हैं तथा तरह तरह के साजो सामान से सुसज्जित दुकानों में लोगों ने जमकर खरीददारी की! इस मेले में शांति ब्यवस्था बनाये रखने में क्षेत्रीय पुलिस चौकी करतल
के पुलिस कर्मियों के साथ साथ मप्र के पुलिस कर्मियों का भी सहयोग रहा किन्तु यह मेला उस समय गमगीन हो गया जब इस मेले में मौजूद बच्चू राजपूत पुत्र अमर सिंह राजपूत उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी ग्राम खोरा थाना धरमपुर मप्र इसी स्थान की पहाड़ी पर पतंग उड़ाते समय पैर फिसलने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु मप्र पुलिस तत्काल अस्पताल लेकर पहुंची!
