छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्यों ने नवीन विधानसभा का किया भ्रमण, चलित सत्र की कार्यवाही देखी

Blog

 

 शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव।       छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन जिला राजनांदगांव के सदस्यों ने प्रदेश उपाध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ की नवीन विधानसभा भवन का भ्रमण किया। इस दौरान सदस्यों ने चलित विधानसभा सत्र की कार्यवाही को भी प्रत्यक्ष रूप से देखा और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की।
जर्नलिस्ट यूनियन राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष दिनेश निषाद ने बताया कि एक दर्जन से अधिक सदस्यों ने विधानसभा भवन का भ्रमण कर छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और राजनीतिक विरासत को करीब से समझने का अवसर पाया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार था जब सदस्यों ने सांस्कृतिक एवं राजनीतिक विषयों पर छत्तीसगढ़ की समृद्ध विरासत को इतने व्यापक रूप में जाना। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए जनप्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात का भी सुनहरा अवसर मिला।
उन्होंने आगे कहा कि नवीन विधानसभा भवन की वास्तुकला अत्यंत अद्भुत है। युवाओं को एक बार अवश्य इस भवन का भ्रमण करना चाहिए, जिससे उनमें सांस्कृतिक एवं राजनीतिक चेतना का विकास होगा।
उप मुख्यमंत्री के निवास पहुंचकर सौंपा पत्र
इस अवसर पर यूनियन के सदस्यों ने उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के निवास पर पहुंचकर यूनियन से संबंधित एक पत्र अधिकृत अधिकारी को सौंपा। निवास में अधिकारियों से मुलाकात के पश्चात सदस्यों ने सल्पाहार किया। तत्पश्चात स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री श्री चंदूलाल साहू तथा डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल से भी भेंट कर विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिनेश निषाद, देवेंद्र ‘टिंकू’ देवांगन, रोशन पटेल, जितेंद्र सिन्हा, विशाल सुराणा, जितेंद्र बाघमारे, सत्यम डोंगरे, तुकाराम धर्मगुडे, जितेंद्र ठाकुर, नवीन साहू, कोमल पाड़े सहित छत्तीसगढ़ सेवा कल्याण परिषद के सदस्य नोहर सिन्हा, नवीन अग्रवाल, विकास सुराणा उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *