शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। पहाड़ी पाठ देव स्थल उत्थान समिति ग्राम जोरातरई, मनगटा जंगल,स्टेशन मुढ़ीपार में दुर्गा नवमी नवरात्रि के पावन अवसर पर ज्योति कलश स्थापना 22 सितंबर को की जाएगी। पहाड़ी पाठ देव स्थल उत्थान समिति के पुजारी संतोष कुमार शर्मा एवं समिति अध्यक्ष व पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत जोरातराई संतोष कुमार साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष की भर्ती इस वर्ष भी ज्योति कलश स्थापना की जाएगी,जिसमें तेल में 701 रुपयए एवं घी में 901 रुपए निर्धारित की गई है।
पहाड़ी पाठ मंदिर समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार साहू, उपाध्यक्ष नरसिंह साहू, सचिव सुदामा लाल साहू, कोषाध्यक्ष रामलाल साहू,सह सचिव पुरुषोत्तम कुमार साहू संरक्षक सुरेंद्र शर्मा,संरक्षक शिवलाल चक्रधारी, संरक्षक डॉक्टर जी एस राजपूत एवं पुजारी संतोष कुमार शर्मा सहित क्षेत्र वासियों ने नवरात्रि की व्यापक तैयारियां प्रारंभ कर दी है।
