निज संवाददाता की रिपोर्ट
निर्बन्धित अवकाश की सूची के क्रमांक-2 पर मकर संक्रान्ति के अवसर पर दिनांक 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को निर्बन्धित अवकाश घोषित किया गया है। शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त मकर संक्रान्ति के अवसर पर दिनांक 14.01.2026 (बुधवार) को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर दिनांक 15.01.2026 (गुरुवार) निगोशिएबुल इन्स्टुमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन एतद्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
अतः इस कार्यालय द्वारा वर्ष 2026 के लिए निर्गत अवकाश तालिका में स्थानीय अवकाश की सूची के क्र०सं०-1 पर अंकित मकर संक्रान्ति अवकाश दिनांक 14.01.2026 को घोषित किये गये स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुए दिनांक 15.01.2026 को सार्वजनिक घोषित किया जाता है। तद्नुसार इस कार्यालय द्वारा वर्ष 2026 के लिए निर्गत अवकाश तालिका को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाये।
