रिपोर्ट र
राजेश कुमार मिश्रा गया जी
गया जी : आदर्श पब्लिक स्कूल, अमौनी रानीगंज में स्वामी विवेकानंद की जयंती के पावन अवसर पर भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टिकारी विधायक अजय कुमार दांगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर स्वामी विवेकानंद के विचारों, शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण के संदेशों से ओत-प्रोत नजर आया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजय कुमार दांगी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिक्षा को चरित्र निर्माण और आत्मनिर्भरता का माध्यम बताया था। आज के समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के शिक्षण संस्थान बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इमामगंज थाना प्रभारी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन, ईमानदारी और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वहीं कुंडेश्वर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार दांगी उर्फ पिंटू लाल ने विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के सर्वांगीण विकास का आधार है।
वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक प्रस्तुतियां शामिल रहीं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया और सभी ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी, शिक्षाविद, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
