ज्ञान चद्र शुक्ला की रिपोर्ट
दरिंदे पिता ने मां से छीन कर की मासूम की हत्या, शव नदी में फेंका।
बांदा जिले के थाना पैलानी क्षेत्र की घटना।
बेहद मार्मिक और क्रूर घटना ने पूरे इलाके को किया स्तब्ध ।
पिता ने नशे की हालत में अपने ही 1.5 साल के निर्दोष बेटे का गला दबाकर की हत्या ।
दरिंदे पिता ने शव को नाव में रखकर नदी में बहाया ।
पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर की पूछताछ।
पूछताछ के दौरान आरोपी पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
किया है।
मासूम बच्चे को लेकर अपने मायके में रह रही थी मां।
पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहा था पारिवारिक विवाद।
विवाद और नशे के कारण आरोप पति ने जघन्य अपराध को दिया अंजाम।
पुलिस शव की बरामदगी के लिए खंगाल रही है नदी।
