राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
उरई (जालौन)। जालौन जिले की बेटी आरती राजपूत ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) परीक्षा में चयन पाकर जिले का नाम रोशन किया है। डकोर क्षेत्र के ग्राम ददरी निवासी आरती ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की। सफलता की खबर मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर आनंद व्यक्त किया।
आरती के पिता कुंज बिहारी किसान हैं और मां कमलेश कुमारी गृहणी हैं। उन्होंने वर्ष 2008 में स्वामी विवेकानंद महाराज जूनियर हाईस्कूल दादरी से हाईस्कूल, वर्ष 2010 में सनातन धर्म इंटर कॉलेज उरई से इंटर की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 2015 में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक किया।
वर्ष 2017 से 2025 तक वह बीएसएनएल फरीदाबाद में जूनियर इंजीनियर पद पर तैनात रहीं। नौकरी के साथ-साथ लगातार तैयारी करती रहीं और 18 दिसंबर 2025 को घोषित परीक्षा परिणाम में 67वीं रैंक हासिल कर आईईएस बन गईं।
शाम को जिला पंचायत सदस्य कैलाश राजपूत नें अपने आवास पर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। आरती का कहना है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर जारी रहे तो सफलता जरूर मिलती है। आरती की इस उपलब्धि पर परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने गर्व व्यक्त किया है। उनकी सफलता जिले की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई है।
