सर्व सहमति से जालौन जिला की नवीन ईकाई को मिला नया जिलाध्यक्ष

Blog

राघवेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट

उरई(जालौन)। भारतीय पत्रकार कल्याण परिषद संपूर्ण भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कालपी रोड उरई में पाठक जी टावर में संपन्न हुई। जिसमें पूर्व घोषित जिला कार्यककारिणी को भंग कर दिया गया है।अब जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी पत्रकार परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। बैठक में परिषद की जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें श्री विनोद कुमार मिश्रा को जिलाध्यक्ष एवं श्री कुलदीप मिश्रा को जिला महामंत्री, बृजेश कुमार बादल पत्रकार को जिला उपाध्यक्ष सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया है। बैठकका संचालन श्री प्रेम कुमार पाठक ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते सहकार भारती के जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी पत्रकार ने कहा कि पत्रकारों के हित को ध्यान रखते हुए कहा कि परिषद की सदस्यता के रखरखाव हेतु बैंक में खाता शीघ्र खोला जाए। जिससे किसी भी पत्रकार के दु:ख-दर्द में वक्त पर काम आये।
वहीं नीरज श्रीवास्तव पत्रकार ने कहा कि परिषद द्वारा सामूहिक बीमा कराया जाए। ताकि किसी पत्रकार भाई के साथ दुर्घटना होने पर उसके काम आये।
इस अवसर पर बैठक में महामंत्री डॉ महेश पांडेय’बजरंग’ ने सुझाव देते हुए कहा कि परिषद द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक ही खाता खुलवाया जाए। जिसमें सभी प्रदेश, मण्डल,जिला ईकाई की सदस्यता शुल्क जमा करायें।उसी खाते से जरुरत मंद पत्रकारों व परिषद द्वारा होने वाले कार्यक्रमों में भी इस्तेमाल किया जा सके।
इस अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा सन् 2026 की सदस्यता हेतु फार्म भरवाए गए। साथ ही सदस्यता शुल्क भी जमा कराया गया।
बैठक में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम आसरे त्रिवेदी पत्रकार ने कहा कि परिषद किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न मामले को वर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जिला ईकाई के नव मनोनीत पदाधिकारियों से शीघ्र ही जिला ईकाई का तहसील स्तर तक गठन कर राष्ट्रीय कार्य कारिणी को अवगत करायेंगे। ताकि उनकी कार्यकारिणी की सूची को जिला सूचना अधिकारी के पास सूचनार्थ भेजी जा सके। साथ ही पुलिस अधीक्षक एवं एलआईयू प्रभारी को भी सूची भेजी जाएगी।उनसे अपील भी करेंगे कि उपरोक्त सूची को थाना स्तर पर भिजवा कर थाना प्रभारियों को भी निर्देशित करे।कि परिषद की सूची में दर्ज पत्रकारों को थाना स्तर पर होने वाली सभी बैठकों में ससम्मान बुलाकर शामिल किया जाए।
बैठक में सर्व श्री भीम सिंह यादव उपाध्यक्ष,ओ.पी.तिवारी व गोपाल विश्नोई राकेश कुमार तिवारी सम्मानित सदस्य, राघवेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय संगठन सचिव एवं मीडिया प्रभारी, रामबाबू कौशल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रमेश याज्ञिक, रामनिवास शुक्ला आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर आज बैठक में सुशील कुमार बाजपेई, मुकेश कुमार सक्सेना,प्रमोद कुमार जाटव ने भी आज परिषद की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *