ज्ञान चंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
बाँदा। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधीन संचालित सीएमएसडी (CMSD) स्टोर में तैनात चीफ फार्मासिस्ट उदयभान सिंह पर भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगे हैं। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष नायक ने इस संबंध में मंडलायुक्त को एक औपचारिक शिकायत पत्र सौंपते हुए उच्च स्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उदयभान सिंह पिछले आठ वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात हैं, जो उत्तर प्रदेश सरकार की पारदर्शी तबादला नीति का सीधा उल्लंघन है। जिलाध्यक्ष ने सनसनीखेज दावा किया है कि चीफ फार्मासिस्ट द्वारा सरकारी मेडिकल किट्स और डायग्नोस्टिक सामानों को अवैध रूप से बाजार में बेचा जा रहा है, जिससे आम जनमानस और गरीब मरीजों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंडलायुक्त से की शिकायत
शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी फार्मासिस्ट न केवल ड्यूटी के दौरान नशे में रहते हैं, बल्कि अपने सहकर्मियों, उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। संतोष नायक का आरोप है कि स्टोर में सामान की आपूर्ति केवल उन्हीं वेंडरों से ली जाती है जो मोटा कमीशन और अनुचित लाभ पहुँचाते हैं, जबकि अन्य वेंडरों को स्थानीय होने की धमकी देकर डराया जाता है। भ्रष्टाचार के माध्यम से अकूत चल-अचल संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के बीच भाजपा नेता ने मंडलायुक्त से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कराई जाए ताकि सरकारी संसाधनों की लूट पर अंकुश लगाया जा सके और दोषी कर्मचारी के विरुद्ध नियमनुसार कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
