बीपीटी के तत्वाधान में ग्रामीणों के लिए बड़ी सौगात: 11 जनवरी को नरैनी रोड अतर्रा में लगेगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Blog

 

| सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

ग्रामीण एवं वंचित वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 11 जनवरी 2026 (रविवार) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीम नरैनी रोड़ -अतर्रा ग्रामीण चौरिहन पुरवा, जनपद बांदा में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे होगा।

यह स्वास्थ्य शिविर बांदा प्रेस ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी अनुमति एवं आधिकारिक आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा डॉ. विजेंद्र सिंह द्वारा जारी किया गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण जनता को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श, परीक्षण, उपचार एवं आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराना है, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समय पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की रहेगी मौजूदगी

शिविर में जिले के नामचीन एवं अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से —

डॉ. जे. विक्रम — बाल रोग विशेषज्ञ
डॉ. कंचन सिंह — महिला रोग विशेषज्ञ
डॉ. तनवीर — एमडी फिजीसियन
डॉ. संजय सिंह — एमएस सर्जन
डॉ. निधि गुप्ता — दंत रोग विशेषज्ञ, विभागाध्यक्ष, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा
डॉ. राजन कौशल — हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन

साथ ही —

डॉ. सुधांशु (आयुष्मान मित्र),
डॉ. अजय कुमार यादव (एनसीडी प्रभारी, सीएचसी नरैनी),
डॉ. अजीत कुमार शुक्ल (एनसीडी अधिकारी),
कुमारी नेहा सिंह (एनसीडी अधिकारी)

भी शिविर में अपनी सेवाएं देंगे।

शिविर में सामान्य रोगों की जांच, मधुमेह, रक्तचाप, हड्डी रोग, दंत रोग, महिलाओं एवं बच्चों से जुड़ी समस्याओं का विशेष परीक्षण एवं परामर्श निःशुल्क किया जाएगा।

मंडलायुक्त होंगे मुख्य अतिथि, सीडीओ रहेंगे विशिष्ट अतिथि

इस अवसर पर मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मुख्य अतिथि के रूप में तथा मुख्य विकास अधिकारी, बांदा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे।

बांदा प्रेस ट्रस्ट व स्वास्थ्य विभाग ने की व्यापक तैयारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिविर के दौरान चिकित्सकीय स्टाफ, दवाइयों एवं उपकरणों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी मरीज को असुविधा न हो।
साथ ही आयुष्मान भारत योजना एवं एनसीडी कार्यक्रम के तहत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

ग्रामीण जनता को मिलेगा बड़ा स्वास्थ्य लाभ

यह शिविर ग्रामीण अंचल के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे आयोजनों से गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को समय पर इलाज मिलता है, जिससे गंभीर बीमारियों से बचाव संभव हो पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *