˜
सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा। जनपद के थाना कोतवाली देहात पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले अभियुक्त को अवैध तमंचा व खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, चोरी सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक बांदा शलभ बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, दिनांक 25 दिसंबर 2025 की देर शाम ग्राम महोखर में शराब के ठेके के पास मामूली विवाद को लेकर अभियुक्त ने ग्राम निवासी देवशरण तिवारी पर लाठी से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के संबंध में पीड़ित के पुत्र वीरेन्द्र तिवारी की तहरीर पर थाना कोतवाली देहात में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने ग्राम जारी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई
