स्व. उमा निगम की स्मृति में बांदा प्रेस क्लब द्वारा तहरी भोग प्रसाद वितरण*

Blog

   सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

_बांदा,।       बांदा प्रेस क्लब द्वारा क्लब अध्यक्ष दिनेश निगम ‘दद्दा जी’ की पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती उमा निगम की बारहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कैंप कार्यालय परिसर में तहरी भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन ने प्रसाद ग्रहण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम सोमवार को सायं 6 बजे से प्रारंभ हुआ और प्रसाद समाप्त होने तक शांत, गरिमामय वातावरण में वितरण चलता रहा। आयोजन पूर्णतः धार्मिक, सामाजिक और सेवा भाव से प्रेरित रहा, जिसमें प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सामूहिक रूप से सहभागिता निभाई। इस आयोजन के दौरान कुछ अत्यंत गरीब महिला पुरुषों को सर्दी के बचाव हेतु कंबल वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर बांदा प्रेस क्लब के महामंत्री सचिन चतुर्वेदी, सचिव सुनील सक्सेना, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी श्रीश पांडे, अरविंद श्रीवास्तव, कमल सिंह तथा वरिष्ठ पत्रकार रूपा गोयल, संध्या धुरिया, राजेश तिवारी, अखिलेश श्रीवास्तव, कमलेश अवस्थी, धर्मेंद्र गुप्ता, सोनू द्विवेदी, इंजीनियर प्रमोद श्रीवास्तव, इंजीनियर संतोष वर्मा, जावेद खान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने स्व. उमा निगम के व्यक्तित्व और उनके पारिवारिक व सामाजिक मूल्यों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। भोग प्रसाद के निर्माण में बाबा प्रजापति, छोटू प्रजापति की मुख्य भूमिका रही।

बांदा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश निगम ‘दद्दा’ ने इस अवसर पर कहा,
_“मेरी माताजी का स्नेह, संस्कार और आशीर्वाद मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी रहे हैं। उनके बताए जीवन-मूल्य आज भी मेरे लिए मार्गदर्शक हैं। उनकी स्मृति में यदि समाज के लोगों के साथ प्रसाद बांटकर कुछ क्षणों के लिए भी सेवा और श्रद्धा का भाव साझा हो सका, तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। मैं बांदा प्रेस क्लब के सभी साथियों और आमजन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस अवसर पर उपस्थित होकर उन्हें स्मरण किया।”_

कार्यक्रम के दौरान यह स्पष्ट रूप से देखने को मिला कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना, स्मृति और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना से जुड़ा हुआ था। प्रसाद वितरण में अनुशासन, सादगी और सेवा भाव प्रमुख रूप से परिलक्षित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *