शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव।
जनपद पंचायत सदस्य छुरिया श्रीमती अंजली रामगुलाल घावड़े ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में किसानों की हरुना किस्म की धान की फसल पककर तैयार हो जाएगी, ऐसे में यदि समय पर खरीदी शुरू नहीं की गई तो किसानों को भंडारण एवं परिवहन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
श्रीमती घावड़े ने शासन-प्रशासन एवं राज्य सरकार से निवेदन किया है कि किसानों की मेहनत का उचित मूल्य उन्हें समय पर मिले, इसके लिए धान खरीदी प्रक्रिया 1 नवंबर से प्रारंभ की जाए।
उन्होंने कहा कि समय पर खरीदी से किसानों को राहत मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
