सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी एंड इंटर कॉलेज के पी.जी. हॉल में आज मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं में सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद छात्राओं ने मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुत की तथा महाभारत पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहीं माविस टाक (आई.पी.एस.), श्री प्रभुनाथ (इंस्पेक्टर) उनके साथ श्रीमती मोनी निषाद (SO, महिला थाना), श्रीमती स्नेहा सिंह (निरीक्षक) एवं श्रीमती रेनू शर्मा (निरीक्षक) उपस्थित रहीं। अतिथियों ने छात्राओं को महिला सुरक्षा, कानूनी जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता पर प्रेरणादायी विचार साझा किए।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा ने अतिथियों का स्वागत बैच एवं पौधा भेंटकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे निर्भीक बनें, अपने अधिकारों के लिए सजग रहें और अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाएँ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री शिवेन्द्र कुमार एवं शैक्षणिक निदेशक व्रिंदा जिनराल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कविता वर्मा ने किया।
कक्षा 6 से 11 तक की छात्राओं ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया और अतिथियों से संवाद भी किया।
इस अवसर पर भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी एंड इंटर कॉलेज ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह बांदा में शिक्षा, संस्कृति और जागरूकता के पुनरुत्थान में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
