सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
जनपद बांदा के जस्पुरा ब्लॉक अंतर्गत चुन्नू डेरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाले रास्ते पर लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। विद्यालय तक पहुंचने वाला यह कच्चा संपर्क मार्ग सैकड़ों वर्षों से ग्रामीणों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है, लेकिन आज तक न तो इसका स्थायी निर्माण कराया गया और न ही अतिक्रमण हटाया गया। ग्रामीणों के अनुसार, बरसात के दिनों में रास्ते पर भारी कीचड़ हो जाता है, जिससे छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती है। कई बार बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। चुन्नू डेरा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस गंभीर समस्या को देखते हुए अधिकारियों व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर रास्ते से अतिक्रमण हटवाया जाए और स्कूल तक जाने के लिए सुरक्षित व पक्का मार्ग बनवाने के आदेश दिए जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि वे पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि जिलाधिकारी शीघ्र संज्ञान लेकर अतिक्रमण हटवाने और बच्चों के सुरक्षित आवागमन के लिए उचित
