पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना से वेंडरों के रोजगार को मिली रफ्तार* *2020 से अब तक 8067 वेंडरों ने लिया योजना का लाभ*

Blog

 

 

सुनील सक्सेना की रिपोर्ट

बांदा: 17 दिसंबर- पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना से वेंडरों को उनके रोजगार में रफ्तार मिली है। बांदा में सन 2020 से अब तक 8067 स्ट्रीट वेंडरों ने योजना का लाभ लिया है और सरकार की मंशा के अनुरूप जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) विभाग के द्वारा नगर पालिका व नगर पंचायतों में अभियान चलाकर आवेदन के लिए स्ट्रीट वेंडरों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत बैंकों से 7% की ब्याज दर में छूट के साथ वेंडरों को पैसा दिया जाता है। और बांदा में 8067 वेंडरों ने प्रथम किस्त लेकर इस योजना का लाभ लिया है और अपने रोजगार को बढ़ाया है। जहां पहले पैसों के अभाव में स्ट्रीट वेंडर अपना रोजगार नहीं बढ़ा पाते थे वहीं योजना से जुड़कर स्ट्रीट वेंडरों ने अपने रोजगार को बढ़ाया है।

*सिविल के आधार पर दूसरी किस्त 25000 व तीसरी किस्त 50000 रुपए तक दी जाती है*

पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को बैंक ऋण की प्रथम किस्त जहां 15 हजार रुपये रुपए देती है तो वही इस किस्त का भुगतान करने के बाद दूसरी किस्त 25 हजार रुपये की दी जाती है। जिससे स्ट्रीट वेंडर अपने रोजगार को और बढ़ा सकते हैं। तो वहीं दूसरी किस्त के भुगतान के बाद बैंक ऋण के रूप में तीसरी किस्त में 50 हजार तक देती है जिससे स्ट्रीट वेंडर अपने व्यापार को तेजी से बढ़ा सकते हैं।

*इस योजना का बढ़ चढ़कर स्ट्रीट वेंडर ले रहे लाभ*

पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना को लेकर जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग के परियोजना अधिकारी इरफान उल्ला खान ने बताया कि इस योजना के आ जाने के बाद बांदा के लोगों ने इस योजना पर काफी दिलचस्पी दिखाई है और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। और जहां 2020 से 2025 तक 8051 लोगों का शासन से लक्ष्य था तो वहीं इसके सापेक्ष 8067 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। और बैंकों के द्वारा ऋण की 15 हजार रुपए की पहली किस्त लेकर अपने व्यापार को बढ़ाया है। इन्होंने यह भी बताया कि हमारा विभाग स्ट्रीट वेंडरों को लोन दिलवाकर रोजगार में सहयोग करता है। और शासन से प्रत्येक दिन नगर पालिका क्षेत्र में 10 आवेदन किए जाने के निर्देश है। तो वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में 5 आवेदन किए जाने की निर्देश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *