सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।
बांदा। जसपुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर में नमामि गंगे के तहत सरकार ने पानी के लिए पाइपलाइन व टंकी तो बना दी लेकिन सभी शोपीस बने हुए हैं। जेई रमेश कुमार गुप्ता और ठेकेदार की लापरवाही करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। पानी की टंकी में 21 नवंबर को मोटर खराब हो गई थी लेकिन अभी तक मोटर नहीं आई है। ग्रामीण गोलू द्विवेदी जोगिंद सिंह बिहारी पांडे पंचा प्रजापति बिनय यादव पहलाद प्रजापति रामपाल प्रजापति विमल प्रजापति पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भजन सिंह गयादीन वर्मा पहलाद प्रजापति गयादिन वर्मा साधु प्रजापति सत्य कुमार गुप्ता मनीष तिवारी गया चरण निषाद दुलीचंद निषाद किशोरी नामदेव आदि सहित आधा सैकड़ा लोग पानी की टंकी परिसर पहुंच कर जमकर विरोध किया साथ आरोप लगाते हुए बताया कि मोटर खराब हुए एक महीने हो गए लेकिन किसी अधिकारी ने नहीं सुध ली जब सभी ग्राम वासी वहां पर पहुंचे तब जाकर जेई रमेश कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया कि दो से तीन दिन के अंदर नई मोटर उसमें डाल दी जाएगी वहीं के कर्मचारी ऑपरेटर उमाशंकर यादव ने माना की 1 महीने से मोटर खराब होने के कारण पानी सप्लाई नहीं हो पाई। ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था नहीं है तो विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया जाएगा। जब पूरे मामले की जानकारी जेई रमेश कुमार से ली गई तो उन्होंने बताया पानी की कोई समस्या नहीं है एक पंप खराब हो गया है जो दो-चार दिन में नया आकार लग जायेगी।
