गौभक्त मुख्यमंत्री के आदेशों की खुली अवहेलना: गुढ़ा की कान्हा गौशाला में 9 गौवंश मृत, जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी ने जताया गहरा आक्रोश

Blog

 

रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

खबर:
आज विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी रविंद्र करवरिया के साथ गुढ़ा स्थित कान्हा गौशाला, ग्राम मोतियारी एवं नरैनी नगर पंचायत की गौशालाओं की व्यवस्थाओं को देखने पहुँचे। इस दौरान जो तस्वीर सामने आई, वह गौ प्रेमी मुख्यमंत्री के स्पष्ट आदेशों की खुली अवहेलना को दर्शाने वाली थी।

गुढ़ा की कान्हा गौशाला की स्थिति अत्यंत भयावह पाई गई। गौशाला के ऊपर पहाड़ी क्षेत्र में 9 गौवंश खुले में मृत अवस्था में पड़े मिले, जिनकी मृत्यु हाल ही में होने की आशंका जताई गई। मौके पर यह भी सामने आया कि सुबह 11:30 बजे तक न तो गौशाला की सफाई कराई गई थी और न ही गौवंशों को चारा-पानी उपलब्ध कराया गया था, जो शासन की मंशा और निर्देशों के बिल्कुल विपरीत है।

जब इस गंभीर लापरवाही को लेकर प्रधान से जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि शासन से मिलने वाली धनराशि पर्याप्त नहीं है, जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी ने इस तर्क को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि गौवंशों की देखभाल में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

वहीं दूसरी ओर ग्राम मोतियारी एवं नरैनी नगर पंचायत की गौशालाओं की व्यवस्था अपेक्षाकृत संतोषजनक पाई गई। यहां गौवंशों के लिए भोजन मौजूद था। मौके पर केयर टेकर को पशु आहार, चुनी एवं चोकर डालने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिला प्रवक्ता ने नगर पंचायत नरैनी के चेयरमैन प्रतिनिधि से फोन पर वार्ता कर गौशालाओं में ठंड से बचाव के लिए अलाव एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित करने को कहा।

नरैनी गौशाला में आज ही मृत एक गौवंश खुले में पड़ा मिला, जिस पर जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी ने तत्काल उसे विधिवत समाधिष्ठ कराने के निर्देश दिए।

जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि गुढ़ा की कान्हा गौशाला में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो यह माना जाएगा कि गौ संरक्षण को लेकर सरकार की मंशा को स्थानीय स्तर पर पलीता लगाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जिम्मेदारों के विरुद्ध उच्च स्तर पर शिकायत कर कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *